गाव : नंदनशिवणी तालुका : कंधार जिल्हा : नांदेड राज्य : महाराष्ट्र प्रदेश : मराठवाडा विभाग : औरंगाबाद वेळ क्षेत्र : IST (UTC + 5: 30) उंची / उंची : 1 37१ मीटर. सील स्तराच्या वर आंतरराष्ट्रीय दूरध्वनी क्रमांक : ०२२6666 विधानसभा मतदार संघ : लोहा विधानसभा मतदार संघ विधानसभा आमदार : डॉ. तुषार राठोड लोकसभा मतदारसंघ : लातूर लोकसभा मतदारसंघ संसद खासदार : प्रतापराव गोविंदराव पाटील चिखलीकर सरपंच नाव : अलका हरिदास जाधव पिन कोड : 431742 पोस्ट ऑफिसचे नाव : बोळका तापमान: 24.0 डिग्री सेल्सियस मध्यम पाऊस आर्द्रता : 100% वारा : एसडब्ल्यूकडे 1.१ मीटर / सेकंद गावातली लोकसंख्या : सन २०११ च्या जनगणनेनुसार... १. एकूण लोकसंख्या : 991 २. घरांची संख्या : 222 ३. एकूण पुरूष : 497 ४. एकूण महिला : 494
Posts
Showing posts from November, 2019
नरेंद्र मोदींच्या कविता
- Get link
- X
- Other Apps
1. मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा यह कविता की अवसरों पर प्रधानमंत्री ने जनता के सामने सुनाई है। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा मेरी धरती मुझसे पूछ रही कब मेरा कर्ज चुकाओगे मेरा अंबर पूछ रहा कब अपना फर्ज निभा ओगे मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा वे लूट रहे हैं सपनों को मैं चैन से कैसे सो जाऊं वे बेच रहे हैं भारत को खामोश मैं कैसे हो जाऊं हां मैंने कसम उठाई है मैं देश नहीं बिकने नहीं दूंगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा वो जितने अंधेरे लाएंगे मैं उतने उजाले लाऊंगा वो जितनी रात बढ़ाएंगे मैं उतने सूरज उगाऊंगा इस छल-फरेब की आंधी में मैं दीप नहीं बुझने दूंगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा वे चाहते हैं जागे न कोई बस रात का कारोबार चले वे नशा बांटते जाएं और देश यूं ही बीमार चले पर जाग रहा है देश मेरा हर भारतवासी जीतेगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा मांओं बहनों की अस्मत पर गिद्ध नजर लगाए बैठे ...