बिल गेट्स के अनमोल वचन
🖊 बिल गेट्स के अनमोल वचन ... 1- आप अपनी तुलना किसी से भी न करे अगर आप ऐसा करते हो तो आप खुद की बेइज्जती कर रहे हो. 2- आप एकाग्रचित्त होकर ही महान कार्य कर सकते है चाहे आप कितने ही योग्य क्यों न हो. 3 - जब आप किसी चीज से संतुष्ट न हो तो आप सीखने की ओर बढोगे. 4 - सफलता एक गलत मेसेज देता है और लोगो में यह सोच डाल देता है की आप कभी असफल नहीं हो सकते. 5 - सफलता मिलने के बाद खुशियाँ मनाना तो ठीक है परन्तु गलतियों से सीखना और भी महत्वपूर्ण है. 6 - यदि आप गरीब घर में जन्मे हो तो यह आपकी गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीबी में ही मरते हो तो यह आपकी ही गलती है. 7 - सफलता की खुशियाँ हमेशा मनाओ लेकिन हमेशा अपने बुरे वक्त को याद रखो. 8 - खुद इडियट बनकर खुश रहो और ये पूरी उम्मीद है की आप अंत में सफलता प्राप्त करोगे. 9 - उम्मीद हमेशा पहला सत्य है,यदि लोगो को इसमें विश्वास है तो यही सच है. 10 - मैं हमेशा किसी कठिन काम को करने के लिए किसी आलसी इन्सान को चुनुँगा क्योंकि वह आलसी इन्सान उस काम को पूरा करने के लिए कोई आसान तरीका निकालेगा. 11 - अगर आप खुद को अच्छा नहीं...