बिल गेट्स के अनमोल वचन
🖊 बिल गेट्स के अनमोल वचन...
1- आप अपनी तुलना किसी से भी न करे अगर आप ऐसा करते हो तो आप खुद की बेइज्जती कर रहे हो.
2- आप एकाग्रचित्त होकर ही महान कार्य कर सकते है चाहे आप कितने ही योग्य क्यों न हो.
3 - जब आप किसी चीज से संतुष्ट न हो तो आप सीखने की ओर बढोगे.
4 - सफलता एक गलत मेसेज देता है और लोगो में यह सोच डाल देता है की आप कभी असफल नहीं हो सकते.
5 - सफलता मिलने के बाद खुशियाँ मनाना तो ठीक है परन्तु गलतियों से सीखना और भी महत्वपूर्ण है.
6 - यदि आप गरीब घर में जन्मे हो तो यह आपकी गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीबी में ही मरते हो तो यह आपकी ही गलती है.
7 - सफलता की खुशियाँ हमेशा मनाओ लेकिन हमेशा अपने बुरे वक्त को याद रखो.
8 - खुद इडियट बनकर खुश रहो और ये पूरी उम्मीद है की आप अंत में सफलता प्राप्त करोगे.
9 - उम्मीद हमेशा पहला सत्य है,यदि लोगो को इसमें विश्वास है तो यही सच है.
10 - मैं हमेशा किसी कठिन काम को करने के लिए किसी आलसी इन्सान को चुनुँगा क्योंकि वह आलसी इन्सान उस काम को पूरा करने के लिए कोई आसान तरीका निकालेगा.
11 - अगर आप खुद को अच्छा नहीं बना सकते तो कम से कम कुछ ऐसा कीजिये जो बहुत अच्छा दिखे.
12 - हम अगर अगली सदी की बात करे तो वो लोग लीडर होंगे जो दुसरो को मजबूत बनायेंगे.
13 - अगर आप लोगो को उनकी समस्याओ को दूर करने के उपाय बताओगे तो लोग उसको अपनाने के लिए जरुर हामी भरेंगे.
14 - हम लोगो को ऐसे लोगो की जरुरत है जो हमें फीडबैक दे सके, जिससे हम खुद में उचित सुधार कर सके.
15 - बिजनेस कुछ नियमो और जोखिमो से भरा एक पैसे का गेम है.
16 - हर ब्यक्ति को एक कोच की जरुरत है.
17 - जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है इसे पूरी तरह से हल किया जाना चाहिए और यह बहुत जरुरी है.
18 - मैं अपने एग्जाम में कुछ सब्जेक्ट में फ़ैल हो गया था और मेरे सभी दोस्त पास हो गये थे.अब मेरे सारे दोस्त माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनयर है और मैं माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक हूँ.
19 - रोकथाम के बिना उपचार अस्थायी है.
20 - अक्सर आपको अपने नॉलेज पर विश्वास करना होगा.
2- आप एकाग्रचित्त होकर ही महान कार्य कर सकते है चाहे आप कितने ही योग्य क्यों न हो.
3 - जब आप किसी चीज से संतुष्ट न हो तो आप सीखने की ओर बढोगे.
4 - सफलता एक गलत मेसेज देता है और लोगो में यह सोच डाल देता है की आप कभी असफल नहीं हो सकते.
5 - सफलता मिलने के बाद खुशियाँ मनाना तो ठीक है परन्तु गलतियों से सीखना और भी महत्वपूर्ण है.
6 - यदि आप गरीब घर में जन्मे हो तो यह आपकी गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीबी में ही मरते हो तो यह आपकी ही गलती है.
7 - सफलता की खुशियाँ हमेशा मनाओ लेकिन हमेशा अपने बुरे वक्त को याद रखो.
8 - खुद इडियट बनकर खुश रहो और ये पूरी उम्मीद है की आप अंत में सफलता प्राप्त करोगे.
9 - उम्मीद हमेशा पहला सत्य है,यदि लोगो को इसमें विश्वास है तो यही सच है.
10 - मैं हमेशा किसी कठिन काम को करने के लिए किसी आलसी इन्सान को चुनुँगा क्योंकि वह आलसी इन्सान उस काम को पूरा करने के लिए कोई आसान तरीका निकालेगा.
11 - अगर आप खुद को अच्छा नहीं बना सकते तो कम से कम कुछ ऐसा कीजिये जो बहुत अच्छा दिखे.
12 - हम अगर अगली सदी की बात करे तो वो लोग लीडर होंगे जो दुसरो को मजबूत बनायेंगे.
13 - अगर आप लोगो को उनकी समस्याओ को दूर करने के उपाय बताओगे तो लोग उसको अपनाने के लिए जरुर हामी भरेंगे.
14 - हम लोगो को ऐसे लोगो की जरुरत है जो हमें फीडबैक दे सके, जिससे हम खुद में उचित सुधार कर सके.
15 - बिजनेस कुछ नियमो और जोखिमो से भरा एक पैसे का गेम है.
16 - हर ब्यक्ति को एक कोच की जरुरत है.
17 - जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है इसे पूरी तरह से हल किया जाना चाहिए और यह बहुत जरुरी है.
18 - मैं अपने एग्जाम में कुछ सब्जेक्ट में फ़ैल हो गया था और मेरे सभी दोस्त पास हो गये थे.अब मेरे सारे दोस्त माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनयर है और मैं माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक हूँ.
19 - रोकथाम के बिना उपचार अस्थायी है.
20 - अक्सर आपको अपने नॉलेज पर विश्वास करना होगा.
Comments
Post a Comment
Did you like this blog