खुप सुंदर ओळी

*तेरी बुराइयों* को हर *अख़बार* कहता है,
और तू मेरे *गांव* को *गँवार* कहता है ।

*ऐ शहर* मुझे तेरी *औक़ात* पता है,
तू *चुल्लू भर पानी* को भी *वाटर पार्क* कहता है।

*थक*  गया है हर *शख़्स* काम करते करते, 
तू इसे *अमीरी* का *बाज़ार* कहता है।

*गांव*  चलो *वक्त ही वक्त*  है सबके पास ,
तेरी सारी *फ़ुर्सत* तेरा *इतवार* कहता है ।

*मौन*  होकर *फोन* पर *रिश्ते* निभाए जा रहे हैं,
तू इस *मशीनी दौर*  को *परिवार* कहता है ।

जिनकी *सेवा* में *खपा*  देते थे जीवन सारा,
तू उन *माँ बाप*  को अब *भार* कहता है ।

*वो* मिलने आते थे तो *कलेजा* साथ लाते थे,
तू *दस्तूर*  निभाने को *रिश्तेदार* कहता है ।

बड़े-बड़े *मसले* हल करती थी *पंचायतें*,
तु  अंधी *भ्रष्ट दलीलों* को *दरबार*  कहता है ।

बैठ जाते थे *अपने पराये* सब *बैलगाडी* में ,
पूरा *परिवार*  भी न बैठ पाये उसे तू *कार* कहता है  ।

अब *बच्चे* भी *बड़ों* का *अदब* भूल बैठे हैं ,
तू इस *नये दौर*  को *संस्कार* कहता है  *।
🍁🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍁

Comments

Popular posts from this blog

◾संघर्ष कथा :- एका आदिवासी जमातीतील कलेक्टर डॉ. राजेंद्र भारूडची ही संघर्ष कथा एकदा नक्की वाचा,खरचं प्रेरणा मिळेल ...

◼️प्रेरणा :- 🧐 जसा विचार कराल तसेच घडत जाईल | Law of attraction ...

देतो तो देव - बोधकथा

कविता :- 📝 पत्र शेवटचं लिहितो आहे ...

हिरव्या हिरव्या श्रावणात ... | मराठी कविता | संजय धनगव्हळ

◼️ ललित लेख :- शेवटी काय सोबत घेऊन गेला तो भिकारी ...

◼️ कृषी :- शेतकऱ्यांच्या माहितीसाठी विविध लेख...

◾कविता :- नवरा माझा

◾ललित लेख :- स्ञी

◾विशेष लेख :- विक्रम साराभाई यांचा एक सत्य किस्सा अवश्य वाचा !